हल्दिबारी न्यूज डेक्स ,चन्द्रगढी
इस साल के क्यान इन्फोटेक अगले महिना बिक्रम संबत वैशाख २८ से हों रहा है। कम्युटर एशोसिएसन नेपाल (क्यान) व्दारा पत्रकार सम्मेलन कर मेला के बिषय में जानकारी दी।
क्यान इन्फोटेक बिक्रम संबत वैशाख २८ से शुभारंभ होकर जेष्ठ २ तक काठमांडू स्थित भृकुटीमण्डप में सम्पन्न होगी । कोरोना महामारी के कारण इस साल पिछले साल से करिवन ३ महिना बिलम्ब में मेला आयोजना हो रहा है। कोरोना संक्रमण के जोखिम कम होने के कारण मेला में स्वास्थ्य सतर्कता का सम्पूर्ण मापदण्ड भी पालना करने का आयोजक ने बताया ।
क्यान इन्फोटेक के प्रवेश टिकट का २ महिना बाद काठमांडू में सूचना प्रविधि और मनोरञ्जन संबंधी
क्यान इन्फोटेक के प्रवेश टिकट का इस साल पेपरलेस करने का आयोजक ने जानकारी दिया है । सर्वसाधारण के लिए १ सय ओर विद्यार्थी के लिए ५० रुपैये प्रवेश शुल्क निर्धारण किया गया है । सरकारी तथा सामुदायिक शिक्षण संस्थानों का पत्र के आधार में निःशुल्क प्रवेश देने का आयोजक ने कहा है ।
इस साल भी ३ लाख के संख्या में मेला का अवलोकन करने का अपेक्षा की गई है। नेपालज में सूचना प्रविधि और मनोरञ्जन संबंधी वार्षिक रुप मे आयोजना होकर आ रहा क्यान इन्फोटेक के यह २७ बां संस्करण है।-देवेन्द्र किशोर ढुंगाना

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार