भद्रपुर 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सिफारिश में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा प्रतिनिधि सभा भंग करने के विरोध में जनता समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है ।

शुक्रवार 26 दिसंबर को जनता समाजवादी पार्टी झापा जिला समिति के आयोजन में झापा जिला के सदरमुकाम चंद्रगड़ी स्थित ट्रेड यूनियन चौक में दोपहर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पुतला दहन कार्यक्रम सहित जनसभा संपन्न किया गया है। इस मौके पर बैनर सहित विरोध रैली निकाला गया ,जो स्थानीय ट्रेड यूनियन चौक में नारेबाजी के बीच पुतला दहन कार्यक्रम कडा सुरक्षा के बीच संपन्न किया गया है।

विरोध सभा में संबोधन करते हुए केंद्रीय सदस्य भक्त खेवांग, सूर्यनारायण गणेश, पृथ्वी कार्की , सांसद राधा थापा ,प्रदेश सदस्य शर्मिला अंगदंबे ,जिला प्रवक्ता प्रभु यादव ,सचिव देवेंद्र किशोर ढुंगाना ,पार्टी नगर अध्यक्ष शत्रुघन चौधरी, ओम प्रकाश पून, पार्टी जिला अध्यक्ष दीपेन वाला राई एवं अनूप राजवंशी ने प्रधानमंत्री होली के असंवैधानिक कदम के विरोध में पहचानवादी -परिवर्तनकारी शक्ति एकता होकर आगे बढ़ने का आह्वान की गई है।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार