देवेन्द्र किशोर ढुंगाना- वि्र्तामोड 27 दिसंबर। प्रदेश नंबर 1 के मुख्यमंत्री शेरधन राई के विरुद्ध प्रदेश सभा सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव पंजीकृत की गई है ।

अविश्वास प्रस्ताव पत्र में 39 सांसदों के हस्ताक्षर किया है । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचंड -माधव समूह द्वारा पंजीकृत अविश्वास प्रस्ताव के लिए निवर्तमान अर्थमंत्री इंद्र आंगबो और समर्थक लक्ष्मण तिवारी हैं।

प्रदेश एक में कुल 93 सांसद है ,इसमें से 67 सांसद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पार्टी विभाजन के साथ प्रदेश सभा में भी विभाजन आई है । जिसके चलते प्रदेश सरकार परिवर्तन की संभावना दिखाई दे रही है।

स्मरणीय है इससे पहले गडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री पृथ्बी सुब्बा गुरुंग के विरुद्ध में प्रचंड-माधव समूह के अविश्वास प्रस्ताव किया है। कम्युनिस्ट पार्टी विवाद के कारण प्रदेश नंबर दो के अलावा सभी प्रदेशों में सरकार परिवर्तन होने की संभावना है।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार