हल्दिबारी न्यूज डेक्स- चन्द्रगढी । नेपाल सरकार ने 29 जनवरी से नेपाल भारत बॉर्डर खुला किया है ।कोविड-19 महामारी के कारण बंद सीमा खुलते ही अब नेपाली नागरिक सहज ही नेपाल प्रवेश कर सकते हैं ।

लेकिन भारतीय नागरिकों को नेपाल प्रवेश में सहजता नहीं है। नेपाल सरकार गृह मंत्रालय के प्रवक्ता चक्र बहादुर गुरुंग के अनुसार अगर भारतीय नागरिकों को नेपाल आना है तो गृह मंत्रालय की स्वीकृति अनिवार्य है। उन्होंने कहा है कि भारतीय नागरिक क्यों नेपाल आना चाहते हैं प्रयोजन के साथ निवेदन पंजीकृत करना होगा ,अनुमति मिलने के बाद ही उनको नेपाल प्रवेश दिया जाएगा ।

स्मरणीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी जोखिम को मध्यनजर करते हुए पिछले चैत्र 11 गते से नेपाल सरकार ने नेपाल भारत सीमा क्षेत्र बंद करने का निर्णय किया था ।लेकिन आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध नहीं था।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार