हल्दिबारी न्यूज डेक्स- चन्द्रगढी  । झापा जिला के नेपाल भारत सीमा क्षेत्र अंतर्गत भद्रपुर नाका में लक्षित करते हुए सशस्त्र पुलिस बल नेपाल बॉर्डर आउट पोस्ट स्थापना किया गया है ।पिछले लंबे समय से प्रयोग बिंहिन रहा भद्रपुर नगर पालिका वार्ड संख्या ५ स्थित मेची नदी निकट मे रहा सार्वजनिक विश्राम भवन का सशस्त्र पुलिस बल ने बिओपी स्थापना किया है।

उक्त अस्थाई विश्राम भवन का रविवार (31 जनवरी) में एक कार्यक्रम के बीच सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर १ बराह वाहिनी के डीआईजी बंशीराज दहाल और झापा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी श्रवण कुमार तिम्सिना ने संयुक्त रुप में उद्घाटन किया है ।पाठामारी, ज्यामीरगढी और भद्रपुर सहित झापा जिला में यह वर्ष ३ नयां बिओपी स्थापना होने का जानकारी डीआईजी दहाल ने दी ।उन्होंने कहा अभी देशभर ११४ बिओपी रहा है ।सरकार के सीमा सुरक्षा योजना अंतर्गत चालू आर्थिक वर्ष में बाकी ११४ बिओपी स्थापना कर २२१ पहुंचाने का लक्ष्य है।

भद्रपुर सहित देशभर में अभी तक २०० बिओपी स्थापना होने का जानकारी देते हुए डीआईजी दाहाल ने कहा है प्रदेश नंबर १ में ४२ बीओपी स्थापना हो चुका है और ८बीओपी स्थापना होने का क्रम में है ।इसी तरह झापा के प्रमुख जिला अधिकारी तिम्सिना ने कहा है कि १४४ दशमलब २ किलोमीटर जिला के खुला सीमाना से होने वाले अपराधिक गतिविधियां, सीमा अतिक्रमण ,चोरी तस्करी जैसे कार्य नियंत्रण के लिएबिओपी स्थापना कर सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगा । स्थापना की गई बिओपी में २७ सीमा सुरक्षाकर्मी तैनाथ रहा है।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार