हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी १४मार्च/कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से चीन के केरुङ में रोक दिया गया१२ नेपाली नागरिक घर वापस हुई है। अध्यागमन कार्यालय रसुवागढी के अनुसार मंगलबार ११ लोग और बुधबार एक केरुङ से रसुवागढी आकर अपने अपने घर लौट आए हैं।

व्यापार व्यवसाय के लिए केरुङ में ही रहकर जिला भितर बाहर का नेपाली नागरिकों कोभिड के कारण आबजाही प्रतिबंध लकडाउन के कारण घर लौटने में परेशानी था।मार्च ५से रसुवागढी नाका पुनः सञ्चालन मे आने के बाद केरुङ में रहा नेपाली नागरिकों ने कुछ लोग गर्भवती होने और कुछ लोग बिरामी होने के कारण कारण दिखाकर स्वदेश वापस होने का अनुरोध करने के बाबजूद उन लोगों का स्वदेश लौटाने का अध्यागमन प्रमुख एकनारायण भण्डारी ने बताया।

उन्होंने कन्सुलर विभाग मार्फत ल्हासा के महावाणिज्य दूतावास के साथ समन्वय कर सम्पर्क में आने वाले का घर लौटने चाहने बाले वो नेपालील का करिब एक महिना के प्रयास के बाद घर वापस करने में सफल होने का बताया गया है। केरुङ में नेपाली नागरिक होटल, ज्वेलर्स दोकान, सुपर मार्केट के साथ साथ गेस्ट हाउस में काम कर रहा था इस के अलावा कुछ लोगों ने अपने नीजि व्यवसाय भी सञ्चालन करते आ रहा है छ।-देवेन्द्र किशोर

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार