भद्रपुर(हस)१४ दिसंबर । प्रदेश नंबर एक के झापा जिला स्थित भद्रपुर नाका को पूर्व की भांति खोलने की मांग नेपाल सरकार से करते हुए नेपाल भारत खुला सिंबा सीमा संवाद समूह द्वारा आज दोपहर प्रदर्शन किया गया है।
जिसको लेकर सोमवार को समूह के अभियंता सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधि के साथ स्थानीयबासी ने भद्रपुर स्थित मेची पुल में प्रदर्शन के क्रम में कोणसभा किया है। पिछले 9 महीने से बंद रहे नेपाल सीमा के कारण स्थानीयबासी व्यवसायियों तथा कार्य कर रहे सैकड़ों लोगों के आगे दो बक्त की रोजी-रोटी जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है ।
जिसके लिए भद्रपुर के स्थानीयवासी नागरिक व व्यापारियों तथा जनता समाजवादी पार्टी भद्रपुर नगर समिति के समर्थन में नाका खुलाने की मांग रखते हुए प्रदर्शन किया गया है। नेपाल भारत खुला सीमा संवाद समूह प्रदेश नंबर 1 के आयोजना और स्थानीयबारसी के ऐक्यबध्दता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजसेवी शत्रुघ्न चौधरी ने किया गया था ।
कार्यक्रम में समूह के प्रदेश अध्यक्ष इनायूल हक ,केंद्रीय सदस्य राकेश रोशन यादव ,संतोष गणेश ,जनता समाजवादी पार्टी के केंद्रीय सदस्य प्रवीण कुमार राई ,खगेंद्र माखिम प्रदेश सदस्य शर्मिला आंगदम्बे लगायत वक्ता ने सीमा खुला करने के मांग की गई है।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार