देवेन्द्र किशोर ढुंगाना – बिर्तामोड,16दिसंबर । सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल प्रचंड ने संवैधानिक परिषद पर अध्यादेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मंगलवार 15 दिसंबर को अध्यादेश जारी किया था ताकि परिषद की बैठक बहुमत सदस्यों की मौजूदगी में हो सके ।हालांकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड ने स्थाई समिति के बैठक के दौरान पार्टी से परामर्श किए बिना अध्यादेश जारी करने का विरोध किया है। प्रचंड ने कहां- ऐसे समय में अध्यादेश लाना ,जब सभी पार्टियां संसद के सत्र के मां कर रही है ।लोकतंत्र का मखौल है ।

इसे तुरंत आ रद्द किया जाना चाहिए प्रचंड ने सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुए कहा -आज सार और भावना कोज्ञनकारते हुए लोकतंत्र का मखौल उड़ाते हुए अध्यादेश जारी करना अपमानजनक है ।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार