विर्तामोड 15 दिसंबर । कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक सीमा सील रहने से आर्थिक अपराधीकरण में वृद्धि हुई है ।नेपाल के लोग अभी भी बेहतर इलाज के लिए भारत पर निर्भर है । पिछले 9 महीना से सीमा सील रहने के कारण सीमावर्ती इलाके का लोग काफी परेशान है ।

सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र का जनता नित्य इस कारण से हो रहे परेशानी से उन्हें अवगत करा रहे हैं ।उक्त बात जनता समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष व सांसद महन्थ ठाकुर ने कई है । अध्यक्षा ठाकुर मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान अंतर्गत मोहत्तरी जिला के मोती जिला के सीमावर्ती मनरा सिसवा में एक ऐतिहासिक पोखर का सौन्दर्यीकरण के मौके पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने सीमा सील को खोल कर आर्थिक गतिविधि में तीव्रता लाने के और सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया । उन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का आंतरिक कलह के कारण देश में विकास अबरुद्ध रहने का बात कही ।कहा देश इनके रवैया से बर्बाद हो रहा है। इन मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि प्रदेश नंबर 2 का मुख्यमंत्री मोहम्मद लालबाबू रावत ने संघीय सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया ।कहा संविधान में प्रदेश सरकार को अधिकार मिली है , वह भी केंद्र सरकार नहीं दे रही है।

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री उमाशंकर झा, मुख्य न्यायाधीबक्ता दीपेंद्र झा, प्रदेश राज्य मंत्री अभिराम शर्मा ,प्रदेश सांसद रानी शर्मा ,अलका झा ने भी अपने-अपने बात कही।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार