देवेन्द्र किशोर ढुंगाना- बिर्तामोड16दिसंबर । कपिलवस्तु जिला के कृष्णा नगर स्थित मुस्लिम कमिटी हांल मे इत्तेहाद नेपाल कपिलवस्तु अध्यक्ष किफायतुल्लाह खां के अध्यक्षता में अंतरकृया कार्यक्रम संपन्न किया गया है।

उक्त अंतरक्रिया कार्यक्रम में चीन में चीन सरकार द्वारा किया गया मुस्लिम समुदाय ऊपर दमन के विरोध में निंदा करते हुए मुस्लिम ऊपर की गई इस प्रकार के दमन का प्रतिरोध करने का आवाज । वक्ताओं ने बुलंद किया गया है। इसी के साथ वक्ताओं ने मुस्लिमो का धार्मिक पर्व ईद और बकरीद में सरकार द्वारा सार्वजनिक विदा देने का मांरग भी किया गया था।

उन लोगों का कहना है कि सरकारी सेवा में मुस्लिम कोटा अंतर्गत मुस्लिम समुदाय का राज्य द्वारा संबोधन करने ,उच्च शिक्षा संस्थाओं का सरकारी स्तर पर डिग्री का मान्यता देना, मदरसा में अध्यापन करने वाले शिक्षक और भौतिक पूर्वधार सहित के व्यवस्थापन करने के विषय पर विस्तृत छलफल होने का जानकारी इत्तेहाद नेपाल कपिलवस्तु अध्यक्ष किफायतूल्लाह खां दी।

उक् कार्यक्रम में मौलाना मुस्ताक अहमद, मौलाना अकील ,मौलाना अब्बास अली ,हाफिज यार मोहम्मद ,मौलाना जाहिर अहमद ,नूर मोहम्मद ,अहले सुन्नत इस्लामिया नइमिया का अध्यक्ष नसरुल्लाह खां का मुख्य उपस्थिति रहने का जानकारी इत्तेहाद नेपाल कपिलवस्तु के उपाध्यक्षा रफीक अहमद ने दी।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार