19दिसंबर –प्रधानमंत्री केपी शर्मा जोली ने अपने पार्टी के कहा की संवैधानिक परिषद संबंधी अध्यादेश को वापस किया जाएगा ।लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता पूरी नहीं किया है ।

आशंका है कि इसे पीछे प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देवता की हाथ है ,अर्थात अध्यादेश के बाद विकसित घटना के पीछे प्रधानमंत्री ओली और सभापति देउवा के सह कार्य है।

आज प्रकाशित पत्र पत्रिका के अनुसार ऐसे ही आशंका के साथ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड और माधव नेपाल ने शुक्रवार 18दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल के साथ विचार विमर्श किया है गन्ना किसान के आंदोलन में ऐक्यबध्दता व्यक्त करने के लिए माईती घर मंडला में पहुंचे नेता पौडेल वहीं से प्रचंड और नेपाल से मिलने के लिए नेपाल निवास कोटेश्वर पहुंचे थे।

कम्युनिस्ट नेता प्रचंड और नेपाल ने कांग्रेसी नेता पौडेल से कहा -ओली जी ने अध्यादेश वापस ना करने के पीछे हम लोगों देवता जी को भूमिका पर भी आशंका कर रहे हैं ।ओली जी किस हद तक आगे बढ़ते हैं ।पता नहीं लेकिन पीछे हटने की संकेत भी नहीं मिल रहा है।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार