देवेन्द्र किशोर ढुंगाना – बिर्तामोड 16 दिसंबर- नेपाल कोरिया लेखक पत्रकार मंच और जन गणतंत्र कोरिया के राजदूत तथा कोरियाली दूतावास के कॉन्सुलर का बीच में दो देशों का संबंध, दै देशों में समाजवाद स्थापना ,विकास एवं रक्षा के लिए हो रहा गतिविधि और पिछले विश्व परिस्थितियों के विषय पर अंतरक्रियात्मक कार्यक्रम संपन्न किया गया है।

जना गणतंत्र कोरिया के नेता किम जोंग एलके नो वे स्मृति दिवस के अवसर में नेपाल स्थित कोरियाई दूतावास काठमांडू ने आयोजन किया गया स्मृति सभा तथा अंतरक्रिया कार्यक्रम में कोरियाली राजदूत जो योंग मान ने कहा है कि नेपाल ने भी समाजवादी समाज निर्माण के लिए ईमानदार के साथ प्रयास करना चाहिए ,उन्होंने कहा हम लोगों ने नेपाल में शांति, विकास एवं समृद्धि देखने का चाह है ।

अमूल परिवर्तन और रूपांतरण के पक्ष के साथ एकता और सहमति आवश्यक रहा है। नेपाल कोरिया लेखक पत्रकार मंच ने दोनों देशों के बीच वैचारिक, सांस्कृतिक कूटनीतिक संबंध एवं भातृत्व कायम रखने के लिए नेपाल से कोरिया तक निर्वाह कर रहा भूमिका को स्मरण करते हुए राजदूत जो योंग मान ने यह क्रियाशीलता और इमानदारीता के लिए मंच का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच का अध्यक्ष अशोक सुबेदी ने कहा नेपाली राष्ट्रीयता ऊपर साम्राज्यवादी ने और आमूल परिवर्तनकारी ,क्रांतिकारी शक्तियों के ऊपर प्रतिक्रियावादी शासकों मिलकर प्रतिबंध लगाने के प्रतिरोध के लिए विश्व का क्रांतिकारी शक्तियों एक होना आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच के महासचिव अग्नी राज पौडेल, सह कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद तिम्सीना, सदस्य ढुण्डीराज अधिकारी लगायत के वक्ताओं ने कहा नेपाल में चल रहा आंदोलन और समाजवादी कोरिया के बीच में अटल संबंध स्थापित करना होगा ।कार्यक्रम के सहजीकरण कोरियाली राजदूतावास के कन्सुलर किम जेएच ने किया था।

कार्यक्रम में नेपाल कोरिया मैत्री संघ के महासचिव फणिन्द्र राज पन्त ने मंच ने निर्वाह करते आ रहा भूमिका के विषय में चर्चा किया था। कोरियाली नेता किम जोंग इल के स्मृति सभा में नेपाल कोरिया मैत्री संघ के अध्यक्ष सी पी मैनाली ,पत्रकार डॉ मंजू रत्न शाक्य, नेपाल कोरिया लिटरेरी सोसायटी के अध्यक्ष शंकर भारती का मुख्य सभागीता रहा था।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार